Site icon Monday Morning News Network

पवित्र त्यौहार छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई में जुटे ग्रामीण युवा

चौपारण प्रखण्ड के 26 पंचायतों में दीपावली बीतते ही ग्रामीण छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में लोगों में व्रत को लेकर उत्सुकता दिखने लगी है। घर-टोला में छठ की भक्ति गीत गूंजने लगी हैं। दूसरी ओर आम लोग घाट पर जाकर साफ-सफाई कर छठ घाट सुंदर बनाने और सजाने में लगे हुए हैं। बसरिया स्थित पाकर टांड घाट पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय बिहारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग घाट की सफाई के लिए जुटे।

बिहारी ने कहा कि सेवा भावना के उद्देश्य से घाट पर पहुँचे, जिसमें युवाओं और बच्चों का घाट को साफ सफाई करने में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही घाट पर लाइट की व्यवस्था को लेकर बांस के पोल भी लगना शुरू हो गया है। हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है इस पर्व पर घाट पर हर साल बड़ी संख्या में लोग पूजा करने आते हैं. पिछले दो साल से कोरोना के चलते घाट पर पर्व में उत्साह नहीं देखा गया, लेकिन इस बार फिर से लोग घरों से निकलकर व्रतियों के लिए घाट बनाना शुरू कर दिए हैं।

इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार राणा, पिंटू सोनी, सूरज प्र. केशरी, पंकज सोनी, प्रमोद केशरी, राजेश पासवान, प्रकाश पासवान, महरु राणा, नरेश राणा, गणेश केशरी, पवन सोनी, रौशन राणा, अमन पासवान सहित ग्रमीणों का सहयोग रहा हैं।

Last updated: नवम्बर 7th, 2021 by Aksar Ansari