धनबाद। धनबाद ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने आज केन्दुआडीह थाना आकर निरीक्षण किया। थाना में लंबित पड़े मामले, व्यवस्थित पुलिसिंग सहित कई मुद्दों पर केन्दुआडीह थाना के अधिकारियों से चर्चा की गई। साथ ही एससी एसटी मामले में शिकायतकर्ता से मुलाकात एवं पुराने मामले के वादियों से मुलाकात भी एसपी ने किया।
पत्रकारों से बातचीत में एसपी महोदया ने बताया कि केन्दुआडीह में हो रहे आर्थिक अपराध पर नकेल कसने को लेकर कई कमद उठाये जाने हैं। साथ ही शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए वाहन पार्किंग के लिए एक जगह चिन्हित किया जाएगा ताकि त्यौहारों को लेकर बाजार में बढ़ती भीड़ से परेशानी उतप्पन न हो।वही केन्दुआडीह थाना में थाना प्रभारी विनोद उरांव के साथ सभी थाना अधिकारी मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 2nd, 2021 by