Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीण विकास मंत्री, उपायुक्त एवं आला अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

साहिबगंज। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उपायुक्त राम निवास यादव एवं जिले के आला अधिकारियों ने पिछले दिनों आए यास तूफान से प्रभावित बरहरवा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और उपायुक्त रामनिवास यादव ने बरहरवा प्रखंड के गुमानी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरिहरा, अंधरकोठा आम बगान, चांदघाट, श्रीकांत पाड़ा, जमालपुर, लिचिबगान, अब्दुल्ला पुर, हस्तिपाड़ा, जुहीबोना, एवं नक्सीमल गाँव के निकट गुमानी नदी में हुए कटाव का निरिक्षण किया।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व आए यास चक्रवात तूफान की वजह से भारी बारिश के कारण गुमानी नदी के उफान से नदी में कटाव हुआ था। जिसकी वजह से गुमानी नदी का पानी पूरे क्षेत्र में फैल गया और बाढ़ की वजह से कई लोग इससे प्रभावित हुए थे। इस तूफान के कारण घरों तथा फसलो को भी क्षति पहुँची थी।

इन्हीं कारणों के समस्या के निदान हेतु ग्रामीण विकास मंत्री आलम एवं उपायुक्त रामनिवास यादव के साथ स्थल भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुँचे और किसानों एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत की।

इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ तटबंध बनाने हेतु आवश्यक आकलन किया जा रहा है। आकलन के पश्चात सरकार को एस्टिमेट दिया जाएगा और कार्य प्रारंभ कर गुमानी नदी के छोर पर तटबंध बनाया जाएगा। जिससे नदी का कटाव रुकेगा और गुमानी नदी का पानी गाँव में प्रवेश नहीं करेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों को क्षति पहुँची है या बाढ़ के कारण जिनके घरों को नुकसान हुआ है। उनका आकलन कर सरकार को भेज दिया गया है एवं जल्द ही ऐसे सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिलेवासियों से वैक्सीन लेने की अपील की

ग्रामीण विकास मंत्री आलम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका कोविड-19 का वैक्सीन है। इसलिए सभी लोग जो 18 या उससे अधिक आयु के हैं, वह निश्चित रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाएं एवं कोविड-19 का टीका लें।

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिले के लोग किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें एवं भ्रम में ना रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं भी कोरोना का टीका लिया है एवं अपने परिवार जनों को भी वैक्सीनेशन कराई है।

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा के लिए हम सभी को मिलकर आपसी समन्वय से एक दूसरे का साथ देना होगा। जिसमें सबसे आवश्यक है कि लोग सर्वप्रथम अपना टीकाकरण कराएं जिससे वह स्वयं अपने परिवार और अपने समाज को सुरक्षित रखने में कामयाब हो सकेंगे।

Last updated: जून 8th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj