सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत की सबसे व्यस्त यातायात मार्ग रूपनारायणपुर(डाबर मोड़) से झारखंड रोड को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित रेल फाटक टोटो की टक्कर से छतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण इस मार्ग से यातायात बाधित हो चुका है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की शनिवार की देर संध्या रूपनारायणपुर डाबर मोड़ से झारखंड रोड की ओर जाने वाले रास्ते में टोटो ने रेल फाटक के बैरिकेड को जोरदार टक्कर मार दी।
उस वक्त रेल फाटक ट्रेन के लिए बंद था, बताया जा रहा है कि बैरिकेड टूटकर सड़क पर गिर गया। वही घटना के समय ट्रेन आने वाली थी, आननफानन में तत्काल ही रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे गेट के आपातकालीन मैन्युअल गेट को बंद कर दिया।
जिसके परिणामस्वरूप सबसे व्यस्त सड़क अब पूरी तरह से बंद हो गया। वही रेलवे के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी आसनसोल रेल मंडल के उच्च अधिकारियों को दे दिया है।