सालानपुर। सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर चयनपुर निवासी मनीष बाउरी के घर छापेमारी कर जुवा खेलत दो लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से नगदी समेत एक होंडा बाइक जब्त किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि चयनपुर निवासी मनीष बाउरी के घर करीब आठ लोग इकट्ठा हो कर जुवा खेल रहे है, खबर पाकर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस ने मौके स्थान से दो जुवारी को धर दबोचा जबकि अन्य भागने में सफल रहे, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10070 रुपए की नगदी, ताश के पते(पेकेड), एक बाइक पुलिस ने बरामद किया, शनिवार गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by