Site icon Monday Morning News Network

अपराध नियंत्रण में रूपनारायणपुर पुलिस का हौसला बुलंद, चोरी की कीमती आभूषण, मोटरसाइकिल के साथ तीन को किया गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी अपराध नियंत्रण को लेकर इन दिनों पूरे पुलिस कमिश्नरेट में सबसे पहले पायदान पर है। कुशल प्रभारी का नेतृत्व निर्वहन कर रहे राहुल देव मंडल और उनकी धमक से यहाँ के अपराधियों की दिन की चैन और रात की नींद हराम हो गई है। गुरुवार देर रात भी फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी संख्या में चोरी का सामान जब्त किया है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अल्लाडीह से शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपियों में सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी निवासी सुमन दत्ता(19), मिलन नाग(20) एवं रज्जाक नगर निवासी शेख यशीन बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 2 जोड़ी गोल्ड ईयररिंग, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की नाक बेसर, एक चांदी की गणेश मूर्ति, 15 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, दो पानी के मोटर, दो बड़ी बैटरी, दो साईकिल, एक इंडक्शन चूल्हा, एक सीलिंग फैन सहित तीन चोरी की मोटर साइकिल बरबाद की है। मोटरसाइकिल में (होंडा शाइन, सीबी शाइन 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर)की बरामदगी की गयी है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपनारायणपुर रूपनगर में हुए चोरी के मामले में दर्ज सालानपुर थाना कांड संख्या 205/21 में आईपीसी की धारा 379/411 के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार सुबह आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जहाँ से सभी आरोपियों को पाँच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से और भी गहनता से पूछताछ कर क्षेत्र की अन्य घटनाओं से जुड़ी तार को खंगालने में जुट गई है।

Last updated: सितम्बर 17th, 2021 by Guljar Khan