Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर को विकसित करने की कवायद शुरू

सालानपुर -बाराबनी विधानसभा अंतर्गत रूपनारायणपुर शहर को आसनसोल-दुर्गापुर की तर्ज पर विकसित करने के लक्ष्य को गति प्रदान करने के लिए रूपनारायणपुर पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है. नव निर्वाचित पंचायत प्रधान रानू रॉय तथा उप-प्रधान सिद्दार्थ चटर्जी ने संयुक्त रूप से इस कार्य का बीड़ा उठाया है. इस कार्य में पंचायत के कुल 16 सदस्य अपने-अपने विभाग की उत्थान करेंगे. जिसके लिए पंचायत सभागार में नित नयी कार्य तथा योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है.

मामले को लेकर उप-प्रधान सिद्दार्थ चटर्जी ने बताया कि जनता के सुझाव तथा शिकायत के लिए पेटी लगायी जाएगी, जिसे विधायक विधान उपाध्याय की उपस्थिति में खोलकर मामलें की गंभीरता से निदान किया जायेगा. उन्होंने बताया पश्चिम बर्धमान जिला अंतर्गत 8 ब्लॉक के 96 ग्राम पंचायत में एक रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत को मॉडल के रूप में स्थापित करने का मुख्य लक्ष्य है,जिसको लेकर निरंतर बैठक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत अंतर्गत बुद्धजीवी वर्ग के साथ भी बैठक कर परामर्श लेने का विकल्प तैयार किया जा रहा है.

पंचायत क्षेत्र के हर कार्य में पारदर्शिता एवं टैक्स के लिए निर्धारित रेट चार्ट लगाया जायेगा, जिससे ट्रेड लाईसेंस और भवन निर्माण में सुविधा होगी, साथ ही आम लोगों को अवैध वसूली से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया आवासीय प्रमाण पत्र के लिए उन्हें उनके सदस्य की अनुशंसा आवश्यक होगी. नव निर्माण बिल्डिंग तथा बोन्ड्री के निर्माण में जमीन विवाद रोकने के लिए बीएलआरओ द्वारा मालिकाना सत्यापन के बाद ही मंजूरी दी जाएगी, साथ ही पंचायत कार्यों को आम जनता से जोड़ने के लिए पंचायत व्हाट्सअप ग्रुप का भी निर्माण किया जा रहा है.

पंचायत प्रधान रानू रॉय ने बताया कि विधायक द्वारा रूपनारायणपुर को उन्नत और आधुनिकीकरण करने की पहल सराहनीय योग्य है. जिसमें यहाँ के लिए उन्होंने दर्जनों योजनाओ की शुरूआत की है. बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सबसे महत्त्वपूर्ण और खूबसुरत शहर के रूप में रूपनारायणपुर जानी जाती है, जिसे विधायक विधान उपाध्याय, मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद् सदस्य मोoअरमान तथा पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, सहसभापति श्यामल मजुमदार के सहयोग से रूपनारायणपुर पंचायत का कायाकल्प किया जायेगा.

Last updated: सितम्बर 29th, 2018 by Guljar Khan