Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर बाज़ार क्षेत्र, सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन शख्त,नही हटे तो होगी कार्यवाही

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर बाज़ार क्षेत्र, डाबर मोड़,सामडीह रोड़, समेत विभिन्न फूटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रविवार को सालानपुर ब्लॉक प्रशासन, सालानपुर पंचायत समिति एंव पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों को तत्काल फूटपाथ खाली करने को लेकर अल्टीमेटम दिया, अन्यथा सोमवार से कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि फूटपाथ पर प्रतिदिन सब्जी विक्रेताओं से डाबर मोड़ से सलंग्न सामडीह मार्ग की दोनों और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है, साथ ही कई दुकानदारों ने सामडीह और पीठाक्यारी सड़क फूटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध शेड का निर्माण कर लिया है, जिसके कारण सड़क संकरी हो चुकी है, फलस्वरूप सड़क जाम और दुर्घटना की समस्या उत्पन्न हो गई है, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथों पर कब्जा करने वाले सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है, साथ ही, सोमवार से फुटपाथ पर सब्जी बेचने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। जहाँ सब्जी बेचने वालों को सब्जी बाजार जाने के लिए कहा गया। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर बीडीओ राजेश कुमार, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनजीत धारा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह मौजूद रहे।
इस संदर्भ में ब्लॉक बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग फुटपाथ पर अवैध रूप से सब्जी बेच रहे हैं, जिससे लोग सड़क पर वाहन पार्किंग कर रहें है, जिसके  कारण आए दिन जाम लग जाता है। आज पुलिस, और स्थानीय प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया, कब्जा नहीं हटा तो शख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Last updated: जुलाई 17th, 2022 by Guljar Khan