Site icon Monday Morning News Network

50 फलदार व् छायेदार पौधा लगाया गया

पौधारोपण कटे फाड़ी प्रभारी

सालानपुर| सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी प्रांगण में रविवार पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया| रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम की अगुवाई में लगभग 50 फलदार व् छायेदार पौधा लगाया गया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाराबनी विधानसभा तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद् सदस्य मो० अरमान, सालानपुर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, तथा तृणमूल देन्दुवा ग्राम पंचायत प्रभारी ने संयुक्त रूप से परिसर में पौधरोपण किया|

कार्यक्रम के दौरान बाराबनी विधानसभा तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्य मंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाई गयी सकारात्मक पहल अब बंगाल में क्रांति की फैल गयी है| फलस्वरूप सरकारी दफ्तर से लेकर आम जनता तक आज पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहे है| उन्होंने कहा कि खाली स्थानों में आप सभी प्रकार के पेड़ पौधे लगाये, ये पौधे आपको छाया, फल, और शुद्ध आक्सीजन देंगे साथ ही कई जगहों पर भूस्खलन के खतरों से भी रक्षा करेंगे मुके पर तापस उकील, एएसआई उज्जल दास, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे|

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Guljar Khan