Site icon Monday Morning News Network

छोटे-छोटे बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

राधा-कृष्ण की वेश-भूषा धारण किये नन्हे-मुन्ने बच्चे

मधुपुर- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 53 छोटे- छोटे बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के सभागार में डॉक्टर सुमनलता के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योतिमा कुमारी व सुनीता देवी उपस्थित थे ।बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

निर्णायक मंडली के रूप में श्रीमती सरोज चमड़िया ,मोनिका सर्राफ, सुमन गुटगुटिया,रीना शर्मा ने अंकों के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय का निर्णय सुनाया ।कृष्ण रूप सज्जा में नमन कुमार प्रथम, रितेश रंजन द्वितीय तथा आदित्य राज तृतीय रहे ।वहीं राधा  रूप सज्जा में कुमारी सुहाना प्रथम, अनुश्री द्वितीय तथा मायरा चौधरी तृतीय रही ।जुगल जोड़ी में अनुश्री तथा नमन ने प्रथम लक्ष्मी तथा आदित्य राज ने द्वितीय तथा ईशान व राशि ने तृतीय स्थान पाया ।
विद्यालय के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ,सचिव सरोज मिश्रा व कोषाध्यक्ष शिवकुमार बथवाल सहित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने विजय प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उपस्थित आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।व्यवस्था में अर्चना गौतम ,मानसी, श्वेता घोष, पूनम राय ,राजेश रंजन ,प्रेम कुमार शर्मा की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहे ।संचालन लता कुमारी ने किया।
Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Ram Jha