Site icon Monday Morning News Network

एक साथ देखे गए जितेंद्र तिवारी और रूनु दत्त

मेयर जितेंद्र तिवारी और रूनु दत्ता ने कम्यूनिटी सेंटर का किया शिलान्यास

रानीगंज के विधायक रूनु दत्त और आसनसोल नगर निगम के मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी

एक साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखे गए।

2016 के विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद शायद यह पहला मौका है

जब दोनों विधायक ने एक साथ किसी कार्यक्रम में मंच साझा किया है।

मौका था अंजुमन वुमन टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर एवं कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास का

रानीगंज के अंजुमन वीमेन टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर एवं कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास

गुरुवार को आसनसोल के नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया।

सेंटर का निर्माण रानीगंज की सामाजिक संस्था अंजुमन इमदाद ए वहमी द्वारा किया गया है।

महिलाओं के कौशल विकास के लिए इस सेंटर की नींव रखी गयी है।

अंजुमन इमदाद ए वहमी के सदस्यगण प्रेस मीट करते हुये

इस अवसर पर रानीगंज के विधायक रुनू दत्ता रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा ,

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह ,विजय खेतान ,इंदर सिंह

रानीगंज सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डाक्टर रामदुलाल बोस, मेयर परिषद सदस्य(स्वस्थ्य) दिबेंदु भगत,

अंजना शर्मा आसनसोल नगर निगम के विरोधी दल के नेता वसीमउल हक सहित कई वार्डों के पार्षद गण उपस्थित थे ।

बाबुल सुप्रियो पर हमला करना नहीं भूले मेयर

कार्यक्रम में वक्तव्य देते मेयर जितेंद्र तिवारी । मंच पर मौजूद विधायक रूनु दत्त

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने

आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के प्रति खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि

धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले और वोट लेने वाले को रानीगंज वासियों को शहर में प्रवेश करने नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो धर्म के नाम पर वोट मांग कर लोगों में विभेद सृष्टि करना चाह रहे हैं ,

एवं यहां की शांति व्यवस्था को नष्ट करना चाह रहे हैं।

तृणमूल और माकपा ने मिलाया हाथ

राष्ट्रपति चुनाव के मौके पर धूर प्रतिद्वंदी माकपा और तृणमूल दोनों ने एक साथ

भाजपा प्रत्यासी श्री रामनाथ कोविन्द के खिलाफ वोट दिया।

माकपा नेता पहले भी खुले मंच से भाजपा के खिलाफ तृणमूल से हाथ मिलाने की बात कह चुके हैं।

ऐसे में दोनों विधायकों का एक ही मंच पर आना भविष्य के राजनीतिक दिशा की ओर ईशारा कर रहा है।

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee