Site icon Monday Morning News Network

पत्थर से कुचले युवक का शव बरामद होने से आसनसोल में भारी तनाव , इंटरनेट परिसेवा बंद

रक्तरंजित अवस्था में कुक का शव मिलने से मचा हड़कंप सोशल मिडिया पर मामले को सांप्रदायिक मोड़ देने की कोशिश के बाद आसनसोल में इंटरनेट सेवा ठप

[adv-in-content1]

पश्चिम बंगाल आसनसोल के शिवलाल डंगाल इलाके के रहने वाले कुक(निजी कंपनी का रसोइया ) सूरज बहादुर का शव रक्तरंजित अवस्था में पाए जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

आसनसोल में 48 घंटे के अंदर 3 ऐसे मामले को तूल पकड़ाने की कोशिश की जा रही है जिससे आसनसोल का माहौल बिगड़ सकता है । आसनसोल का माहौल एक बार फिर साम्प्रदायिक रूप ले सकता है ।

आसनसोल के बर्नपुर इलाके में एक मुस्लिम युवक मोहमद रिजवान ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने उसे जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही जब उसने नारे लगाने से इनकार किया तो युवकों ने रिजवान को बेरहमी से पिट डाला । जिसके बाद घटना को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इलाके के हीरापुर थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया ।

उसी दिन आसनसोल के रेलपार इलाके से दो मुस्लिम छात्रों ने भी आरोप लगाया कि उसे भी कुछ स्थानीय युवकों ने जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर पिटाई कर दी।

इस घटना के दूसरे दिन आसनसोल के सीतला इलाके में एक कुक का शव रक्तरंजित अवस्था में बरामद हुआ । इस घटना को भी साम्प्रदायिक मामले से जोड़ने की कोशिश की गई और घटना को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से पोस्ट किया जाने लगा । जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत करवाई करते हुये बुधवार देर रात से ही इलाके की तमाम नेट सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया जो 31 जुलाई तक बंद रहेंगे ।

इस घटना को एक तरफ जहाँ पुलिस एक्सिडेंटल केस करार देने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर मृतक सूरज के परिजन उसकी मौत को हत्या से जोड़ मामले की छानबीन करने की पुलिस से गुजारिश कर रहे है । उनका आरोप है के सूरज की हत्या हुई है और इसके पीछे किसी की सोची समझी साजिश है ।

युवक की लाश जिस अवस्था मिली है वह किसी भी हाल में दुर्घटना नहीं हो सकती है। चेहरे को बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया गया । यह केवल हत्या का भी मामला प्रतीत नहीं होता है क्योंकि एक युवक को किसी एक व्यक्ति द्वारा पत्थर से कुचल कर मार देना संभव नहीं है जबकि शरीर के अन्य हिस्से में कहीं चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है । सांप्रदायिकता रोकने के लिए इंटरनेट परिसेवा को बंद कर दिया गया है ।

ताजा अपडेट

सूरज बहादुर का एक हत्यारा गिरफ्तार , अन्य की तलाश जारी

Last updated: जुलाई 28th, 2019 by Rishi Gupta