Site icon Monday Morning News Network

सुल्ताना को राज्य सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया

रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति की राष्ट्रीय विजया लक्ष्मी की अध्यक्षता में गुरुवार को नियामतपुर, नूर नगर स्थित रौशन एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी के प्रांगण में महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के मकसद से एक सभा की गई। इस दौरान विजया लक्ष्मी ने सुल्ताना बेगम को पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी नियुक्त किया। सभा में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुये विजया लक्ष्मी ने कहा कि आज महिलायें किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है, देश-विदेश में महिलायें अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है।

उन्होंने कहा कि महिलायें अपने हम और अधिकार का गलत उपयोग ना करते हुये खुद को समक्ष बनाने की दिशा में कार्य करे। इस दौरान विजया लक्ष्मी ने महिलाओं की आत्मरक्षा और अपने हक के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी, उन्हें बताया कि आप किस तरह समाज में अपनी पहचान बना सकती है। मौके पर मौजूद दर्जनो महिलाओं ने विजया लक्ष्मी को अपने-अपने हुनर से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने सभी महिलाओं को आश्वस्त किया कि आपके पास जो हुनर है

उसे सही दिशा प्रदान की जाएगी, ताकि वे लोग भी सम्मान के साथ रहे और परिवार का भरण-पोषण कर सके। इस दौरान सुल्ताना बेगम ने संस्था द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण दायित्व के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुये कहा कि रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्य सरहनीय है और वे भी महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष बल दिया।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2018 by News Desk