Site icon Monday Morning News Network

बोकारो में सहारा इंडिया के जोनल ऑफिस में जमकर हंगामा, पैसे नहीं मिलने पर महिला ग्राहक ने आत्महत्या की दी धमकी

बोकारो न्यूज़ । झारखंड के तकरीबन जिले के सहारा दफ्तर में निवेशकों का पैसा ना मिलने पर हंगामा हो रहा है। हाल ही में चिरकुंडा के दर्जनाधिक लोगों ने पीएम, वित्त मंत्री को पत्र सहित ट्वीट कर पैसा भुगतान की मांग की है। बोकारो में सहारा इंडिया के सेक्टर-4 स्थित जोनल ऑफिस में एजेंट और ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यालय के एक अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी। एजेंट और ग्राहकों का कहना है कि कार्यालय में बैठे अधिकारी और सीनियर एडवाइजर मिलकर मोटी रकम की निकासी तो कर रहे हैं, जबकि ग्राहक और छोटे एजेंटों को उनकी स्थिति में ही छोड़ दिया जा रहा है। राशि निकासी में भी काफी परेशानी हो रही है।

बताया गया कि एजेंट और ग्राहक पैसा नहीं मिलने से काफी तकलीफ में है। एक महिला ग्राहक ने जमा पैसा नहीं मिलने के कारण बेटी का रिश्ता टूटने तक की बात कही है। एक अन्य महिला एजेंट ने कहा है कि पैसे का भुगतान नहीं होने से अब घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कतरास कोयलाञ्चल के ग्राहक भी परेशान है। यहाँ के शाखाओं में मैच्युरिटी पूरा होने के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे है। भटमुड़ना के दिलीप दसौंधी सहित कइयों ने थाने में शिकायत भी की है। लेकिन अब तक ग्राहकों को पैसा नहीं मिल रहा है। ग्राहक त्राहि त्राहि कर रहे है। किसी को बीमारी, किसी को बेटी का विवाह तो किसी को बच्चों का नामांकन की चिंता सता रही है। कई लोग अपना जमा पूंजी मंथली इंटरेस्ट में सहारा में लगाये है। वह भी प्रत्येक माह दफ्तर से खाली हाथ लौट रहे है। उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है।

लोगों ने देश के पीएम से गुहार लगाते हुए पैसा लौटाने का आग्रह किया है। जिस तरह से कंपनी की रवैया अपने ग्राहकों के प्रति व्याप्त हैं तो वो दिन दूर नहीं जब कोई भी आम जनता सहारा में पैसा जमा नहीं करेगा और कंपनी को भी आगे काफी और भी परेशानी होगी।

Last updated: नवम्बर 13th, 2021 by Arun Kumar