Site icon Monday Morning News Network

गंगा समग्र के तत्वाधान में आरएसएस स्वयंसेवकों ने बाँटे आर्सेनिक अल्बम 30 की दवा

साहिबगंज । आज संपूर्ण देश कोरोना महामारी के संकट में है और संघर्ष कर रहा है। यह बीमारी चहुँ ओर अपना पाँव पसारता जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होगी, वह इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाएँगे।

साहिबगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा विभाग इस महामारी से संघर्ष में कुल ग्यारह आयामों पर कार्य कर रहा है। जिसमें लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी शामिल है। होमियोपैथी की दवा आर्सेनिक अल्बम 30 लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अत्यंत कारगर सिद्ध हुआ है। इसी तथ्य को ध्यान में रख कर “गंगा समग्र साहिबगंज” के तत्वावधान में इसके प्रान्त संयोजक होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. देवब्रत के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने संघ की दृष्टि से साहिबगंज नगर की दस बस्तियों में से एक “नेताजी सुभाष बस्ती” के अर्जुन नगर में लोगों का हाल-समाचार जाना व आर्सेनिक अल्बम 30 दवा का वितरण किया।

इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने, दो गज की दूरी, मास्क लगाने, घरों में ही सुरक्षित रहने व डॉक्टर साहब द्वारा बताए अनुसार आर्सेनिक अल्बम 30 दवा के उपयोग कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया।

इस कार्य में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंह, प्रमोद कुमार रिंकू, संतोष कुमार, पवन सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।उक्त जानकारी विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार ने दी है।

हमने तो टीका ले लिया, अब आपकी बारी: आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख विगेन्द्र

रविवार को जिला आरएसएस विभाग के विभाग प्रचारक बिगेन्द्र कुमार ने बोरियों स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। उन्होंने एहतियात के तौर पर वैक्सीन लेने के पूर्व रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा अपना कोरोना टेस्ट कराया और परिणाम निगेटिव आने के ऊपरांत कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया।

वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा किकिसी भी प्रकार की वैक्सीन से संबंधित भ्रांति और भ्रामक खबरों से बचे। उन्होंने अंत में कहा कि कोरोना को मात देने के लिए. दवाई भी और कड़ाई भी, दोनों का अनुपालन करना होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वैक्सीन लेने के बाद भी आपको मास्क, सामाजिक दूरी तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने की आदत डालनी पड़ेगी। उन्होंने आमजनों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमने तो टीका ले लिया अब आपकी बारी

Last updated: मई 16th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj