Site icon Monday Morning News Network

समाज में समरसता कायम करना ही संघ का उद्देश्य : कृष्ण मंडल

फाइल फोटो

दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के चित्रालय मैदान में रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस) की ओर से स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्गापुर नगर के विभिन्न शाखाओं से सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए ।

कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजा तोलन एवं प्रार्थना के तहत की गई। कार्यक्रम में मुख्य तौर से प्रचारक प्रांत, भौतिक प्रमुख कृष्ण मंडल, प्रचारक स्वामी परमानंद सरस्वती ,नगर प्रमुख अशोक बोरार आदि उपस्थित थे। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा आत्मरक्षा एवं समाज में बुराइयों को रोकने के लिए विभिन्न करतब प्रस्तुत किए।

प्रचारक कृष्ण मंडल ने स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श पर चलने का सलाह देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष 1925 से देश हित के लिए स्थापित की गई थी । वर्तमान समय में पूरे देश में करीब 56 लाख शाखाएं हैं ,जो भारत माता के रक्षा के लिए तन मन धन से सेवा में जुटे है। सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्ती भूमिका रही है। वहीं वर्ष 2025 में संघ का 100 वर्ष पूरा होने के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए । लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे देश की संघ परिवार लगातार प्रयासरत है ।

देश भर में संघ सबसे बड़ा सामाजिक संस्था के तौर पर उभरा है । 100 वर्ष के पूर्ति पर समाज से छुआछूत मिटाना, जातिवाद हटाना, आर्थिक असमानता को दूर करने के साथ-साथ समाज में समरसता कायम करने का लक्ष्य रखा गया है । मौके पर संघ के धर्म चंद्र मिश्रा शिव शंकर प्रसाद संजय प्रसाद मानिक पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 21st, 2019 by Durgapur Correspondent