Site icon Monday Morning News Network

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुँचे धनबाद , हुआ जोरदार स्वागत , 12 सितम्बर तक है प्रोग्राम

धनबाद । हिन्दू और मुस्लिम का डीएनए एक बताने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह पौने पाँच बजे पटना से धनबाद पहुँचे। गंगादामोदर एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन पहुँचे आरएसएस प्रमुख का स्वयंसेवकों ने जोरदार स्वागत किया। जहाँ से वह सीधे अशोक नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (राजकमल) के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत अगले तीन दिनों तक राजकमल में ही रुकेंगे। यहाँ वह सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आरएसएस संघ झारखण्ड प्रांत के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक यही ठहरने वाले है। इस दौरान वह संघ के झारखण्ड-बिहार के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही संगठनात्मक कार्यक्रमों की भी जानकारी लेंगे। इसके बाद दूसरे दिन आरएसएस प्रमुख महानगर, नगर कार्यकारिणी, शाखा प्रमुखों और मुख्य शिक्षक कार्यवाहक के साथ बैठक करेंगे। अंतिम दिन यानि 12 सितंबर को वह प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलने वाले है।

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है। दरअसल मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि भारत के हिन्दू और मुसलमानों का डीएनए एक ही है। प्रत्येक भारतीय नागरिक हिन्दू ही है। उन्होंने कहा था कि इस्लाम आक्रमणकारियों के साथ भारत में आया था। भारत के किसी भी मुसलमान को देश में डरने की जरूर त नहीं है।

Last updated: सितम्बर 10th, 2021 by Arun Kumar