Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में हिंदू नव वर्ष को लेकर बजरंग दल की बैठक

मधुपुर ।  सोमवार को कुंडू बांग्ला स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हिंदू नव वर्ष को लेकर बजरंग दल की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत के सह मंत्री रंजन सिन्हा ने की। बैठक में हिंदू नव वर्ष की तैयारियों को लेकर और अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई।

हमारा वास्तविक नव वर्ष हिंदू नव वर्ष है जो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र के पहले दिन से प्रारंभ होता है

बैठक में बोलते हुए प्रांत के सह मंत्री रंजन सिन्हा ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर एक जनवरी को ही नव वर्ष समझती है लेकिन हमारा वास्तविक नव वर्ष हिंदू नव वर्ष है जो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र के पहले दिन से प्रारंभ होता है। इस दिन की ओर अधिकतर युवाओं का ध्यान नहीं जाता। हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने के लिए आज की युवा पीढ़ी में हिंदू वर्ष के बारे में जागरूकता फैलानी है ताकि आने वाली पिढ़ी हिंदू नव वर्ष को ही नए वर्ष के रूप में मनायें। आज के समाज में जिस तरह पश्चिमी सभ्यता ने कब्जा कर रखा है उस शिकंजे से मुक्त होने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर हिंदू वर्ष के बारे में बताएं। और अधिक से अधिक लोग को हिंदू नव वर्ष को मनाने के लिए प्रेरित करें।

इस बैठक में जामताड़ा जिला के संयोजक सोनू सिंह, प्रांत के सह मंत्री रंजन सिन्हा ,मधुपुर नगर के संयोजक कृष्णा दे के साथ दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: मार्च 25th, 2019 by Ram Jha