Site icon Monday Morning News Network

ऑनलाइन टिकटों में हो रही धांधली की जाँच और धरपकड़ के लिए अंडाल आरपीएफ़ ने चलाया जांच अभियान

ऑनलाइन टिकटों में हो रही धांधली की जाँच और धरपकड़ के लिए अंडाल आरपीएफ़ ने अंडाल बाजार के कई कंप्यूटर केन्द्रों पर छापामारी की एवं कम्यूटरों की जाँच की। इस छापामारी के दौरान अंडाल लाइन पोस्ट इंस्पेक्टर सुजीत गांगुली , अंडाल यार्ड पोस्ट इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दहिया एवं उनकी टीम शामिल थे ।

गौर तलब है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़े पैमाने पर धांधली की खबरें मिलती रहती है । टिकट काउंटर पर लोग खड़े रह जाते हैं और मात्र कुछ सेकेंडों में ही सभी टिकटें बुक हो जाती है । जालसाज कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो एक साथ कई हजार टिकटें बुक कर लेता है । और इन जालसाजों के साथ ऑनलाइन टिकट बनाने वाले कई केंद्र जुड़े रहते हैं ।

रेलवे ने इस तरह के कई जालसाजों को पकड़ा भी है और इसकी धार-पकड़ जारी है । उसी क्रम में बीते मंगलवार को अंडाल आरपीएफ़ ने कई जगहों पर छापामारी की । इस छापामारी में उन्हें क्या मिला इसकी जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी , केवल इतना कहा कि एक रूटीन जाँच एवं कुछ इनपुट के तहत यह जाँच अभियान चलाया गया है जिसमें अंडाल के कई कम्यूटर एवं ऑनलाइन केन्द्रों की जाँच की गयी ।

Last updated: मार्च 4th, 2020 by News-Desk Andal