Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ जवान सामाजिक कार्यो में रहते है तत्पर – बीके सिंह

राहगीरों को शरबत पिलाते आरपीएफ जवान

आसनसोल -आसनसोल स्टेशन परिसर के समीप स्थित “सिद्धनाथ बाबा मंदिर” के सामने शनिवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति एवं मारवाड़ी समाज के द्वारा लगाये गए प्याऊ शिविर में आरपीएफ के जवानों ने राहगीरों के बीच आम की शरबत बाँटी। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक दीपांकर दे, राजेश मंडल तथा आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह के आलावा आरपीएफ जवान राजकुमार राय, विनोद कुमार, एस कुंडू इत्यदि मौजूद थे। समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका के अनुसार समिति ने “मलमास” महीने के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर पूरे माह राहगीरों के लिए शीतल जल के साथ-साथ कई तरह के शर्बत जैसे-लस्सी, सत्तू का शर्बत, आम का शरबत, बादाम का शर्बत, बेल का शरबत, नींबू-पानी, ग्लूकोज इत्यादि राहगीरों के बीच निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज स्टेशन के करीब स्टॉल लगाया गया था। आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह के अनुसार समिति प्रत्येक वर्ष गर्मी में राहगीरों के लिये विभिन्न स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था करती रही है, जिसमें आरपीएफ के जवान ड्यूटी के उपरांत सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के जवान अपनी ड्यूटी के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है।

Last updated: मई 19th, 2018 by News Desk