पांडेश्वर । भले ही रेल ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बन्द है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पांडेश्वर स्टेशन और आसपास के इलाकों में रेलवे सुरक्षा बल पांडेश्वर प्रभारी बी मिश्रा और जीआरपी प्रभारी बंसीधर मंडल अपनी टीम के साथ अजय रेल पुल ,रेल यार्ड ,स्टेशन के टिकट घर समेत रेलवे लाइन पर अपनी गश्ती कर रहे है ताकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं हो इससे रेलवे संपत्ति को नुकसान ना पहुँचे ।
आरपीएफ के बी मिश्रा और जीआरपी के बंशीधर मंडल ने बताया कि रेल ट्रैक पर भले ही यात्री रेलगाड़ी नहीं चले लेकिन मालगाड़ी और ड्यूटी जाने के रेलकर्मियों के लिये गाड़ी तो चल रही है और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी हमलोगों की है इसलिये हमलोग स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एहतियातिक तौर पर अपनी जाँच चला रहे है ।
Last updated: अगस्त 14th, 2020 by