Site icon Monday Morning News Network

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने छूटे महिला को पति से मिलवाया

पांडेश्वर रेलवे सुरक्षा बल कैम्प के प्रभारी एके रवि के प्रयास से महिला को उनके पति से मिला दिया गया ।

भागलपुर से रांची जा रही वनांचल एक्सप्रेस पांडेश्वर स्टेशन पर रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर रुकी तो पानी लेने के लिये मनीषा कुमारी नाम की महिला पानी लेने के उतरी , इसी बीच ट्रेन खुल गयी ।

ट्रेन खुलते ही महिला  स्टेशन पर रोने लगी । गश्ती कर रहे रेलवे सुरक्षा बल पांडेश्वर के प्रभारी ए.के. रवि और हेड कांस्टेबल एम. रहमान ने उक्त महिला से पूछा तो वह बतायी कि हमलोग भागलपुर से रांची जा रहे थे। मैं  पानी लेने के लिये उतरी कि  ट्रेन खुल गयी, मेरे पति ट्रेन में ही है ।

आरपीएफ प्रभारी ने आनन-फानन में फोन करके ट्रेन को उखड़ा में रुकवा कर संदीप महतो नामक युवक को जाकर लाने के बाद उसकी पत्नी को सौंपा आरपीएफ की इस प्रयास को और पति पत्नी को मिला देने की जहाँ चर्चा हो रही है। पति पत्नी , आरपीएफ पांडेश्वर को धन्यवाद देकर रांची के लिये रवाना हुये ।

Last updated: नवम्बर 28th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent