Site icon Monday Morning News Network

ऑपरेशन दोस्ती के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

पूर्व रेलवे आसनसोल के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ऑपरेशन दोस्ती के तहत मंगलवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर एके सिंह ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर हमेशा तत्पर रहती है।

रेलवे हेल्पलाइन 182 की विशेषता के बारे में जानकारी दी गई। वहीं रेल यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन के अंदर किसी अनजान व्यक्ति से जान पहचान बढ़ाने की कोशिश नहीं करें। वहीं अनजान व्यक्ति द्वारा खाने पीने की कोई चीज दी जाए,तो उसे नहीं खाएं। क्योंकि,ऐसा कर आप नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो सकत हैं। इसके अलावा ट्रेन या स्टेशन पर किसी अनजान चेहरे या कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले चेहरे कि अगर पहचान होती है तो तत्काल 182 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दें। ऐसा कर आप रेल में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने में आरपीएफ की मदद कर सकते.

महिला डब्बा में पुरुष को सफर नहीं करना चाहिए.आप की एक पहल से सैकड़ों यात्रियों की जान बच सकती है। इसीलिए यात्रा के दौरान खुद गंभीर रहें और दूसरे को भी इसके लिए जागरूक करें।

मौके पर सब इंस्पेक्टर ए के सिंह,आर बी यादव,एएसआई जी पी गौड़,आरक्षी एस कुमार,अमित कुमार आदि मौजूद थे।

Last updated: मई 28th, 2019 by Ram Jha