सालानपुर। अनाधिकृत एवं अवैध रेल टिकट के खिलाफ आसनसोल रेल मंडल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर सोमवार सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एचएन दूबे के नेतृत्व में रूपनरायनपुर डाबर मोड़ स्थित जार्ज टेक्टोवार्ड दा इंटरनेट कैफे में छापेमारी की गई।
आरपीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैफे में छापेमारी की जहाँ आरपीएफ को 10 रेल टिकट, 1 कंप्यूटर, 1 मोबाइल फोन सहित 700 रुपया नगदी बरामद की, साथ ही कैफे के संचालक बिपिन कुमार मांझी को मौके से गिरफ्तार किया। मंगलवार गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल सीजीएम कोर्ट में पेस किया गया।
Last updated: मार्च 8th, 2022 by