Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ़ ने बच्चों को हेल्पलाइन 182 के प्रति कराया जागरूक

विद्यालय में बच्चों को 182 हेल्पलाइन की जानकारी देते आरपीएफ़ कर्मी

रेल यात्री जागरुकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बर 182 आज कुअर्डि कोलियरी ऑफ़िस के पास प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया। कुअर्डी कोलियरी हिन्दी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक इन चार्ज रवि प्रसाद , शिक्षक रामबाबू राय , शिक्षक ध्रुव तारा नोनिया और पूर्व रेलवे आसनसोल के आरपीएफ़ के इंस्पेक्टर इन चार्ज अजय कुमार सहित कई जवान सहित काफी संख्या में छात्र और छात्राएँ उपस्थित थे । आरपीएफ़ कर्मी एवं शिक्षकों ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में बताया । रेल यात्रा के दौरान कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 से किस प्रकार की सहायता मिलेगी इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । बाद में बच्चों के बीच टॉफी वितरण किया गया

Last updated: जुलाई 10th, 2018 by Sanjit Modi