Site icon Monday Morning News Network

काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए आर.पी.खेतान

काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की आम सभा की गयी। यह आम सभा वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। वीडियो काॅफ्रेंसिंग की माध्यम से की गयी कैट की आम सभा में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओड़िसा, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब, तामिलनाड़ू, आध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यो एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के कैट प्रतिनिधि शामिल हुए। वीडियो काॅफ्रेंसिंग में उपस्थित कैट के आजीवन सदस्यों ने सर्वसम्मती से निखिलेश ठाकुर को अधिकारी नियुक्त किया गया।

वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से घंटों चली इस बैठक में सर्वसम्मती से अगले दो वर्ष के लिए यानि वर्ष 2020-22 तक नयी कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी में बी.सी.भरतिया नागपुर से कैट का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवीण खण्डेलवाल दिल्ली से कैट का महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पाँचल के व्यवसायी नेता आर.पी.खेतान को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ( नेशनल सिनियर वाइस प्रेसिडेंट ) नियुक्त किया गया।

अहमदाबाद से महेन्द्र भाई शाह को कैट का चेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित किया गया। साथ ही साथ पूरी कार्यकारिणी कमिटी का भी गठन किया गया। दिल्ली से राजकुमार बिंदल को रिसर्च बोर्ड का अध्यक्ष मनोनित किया गया।

पश्चिम बंगाल से कैट के सिनिसर वाइस प्रेसिडेंट निर्वाचित किए गए आर.पी.खेतान ने बताया कि इस पद से उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है। कोरोना वायरस के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित व्यवसायिक वर्ग हुआ है। ऐसी कठिन स्थिति में उनके उम्मीदो पर खरा उतरना हमारी सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

राजेन्द्र प्रसाद खेतान पिछले 20 वर्षों से काॅनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ जुड़े हुए है। इसके पूर्व वे कैट के संयुक्त महासचिव थे एवं कैट में उनका प्रवेश सक्रिय रूप में वर्ष 2000 में हुआ । वे शुरूआती दौर में ही कैट के राष्ट्रीय सचिव थे।

Last updated: मई 30th, 2020 by Raniganj correspondent