Site icon Monday Morning News Network

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में दंडित किए गए छात्र , आक्रोशित छात्रों ने बाहरी लोगों को लेकर विद्यालय में मचाया तांडव

रोटिबाटी हिन्दी हाई स्कूल में मंगलवार की सुबह 11 बजे चपुई भस्का धौड़ा के बीस की संख्या में लोग आकर स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत और स्कूल के दूसरे शिक्षक के उपर अचानक हमला कर दिया । महिला शिक्षकों के साथ गाली-गलौज की भी शिकायत है।

घटना का सूत्रपात कुछ दिनों पहले हुआ था जिसमें विद्यालय के 6 छात्रों को छात्राओं से छेड़-छाड़ के आरोप में दंडित किया गया एवं उनके अभिभावकों को बुलाया गया । विद्यालय के शिक्षक के अनुसार चार छात्रों ने अभिभावक के सामने गलती स्वीकार कर ली और आगे से गलती नहीं दुहराने की बात कही । प्रधानाध्यापक ने उन चारों विद्यार्थियों को कक्षा में बैठने की अनुमति दे दी । लेकिन दो छात्र अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुये । इसपर प्रधानाध्यापक ने उन्हें सात दिन के लिए विद्यालय से सस्पेंड कर दिया था । इस बात से नाराज दो छात्रों का कोई परिजन ढेर सारे लड़कों को लाकर विद्यालय में काफी हँगामा किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ मारपीट की एवं महिला शिक्षकों के साथ गाली-गलौज की।

[adv-in-content1]

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक मांझी ने इस बाबत निमचा फांड़ी में शिकायत दर्ज करवाया है । जिसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है । शत्रुधन बिन्द, सनोज यादव, अविनाश नोनिया, राहुल महतो, राजेश केवट, चन्दन नोनिया , राजन नोनिया के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गयी है ।

Last updated: जुलाई 10th, 2019 by News-Desk Raniganj