Site icon Monday Morning News Network

आर्थिक संकट के कारण आगे की पढ़ाई में अक्षम थी छात्रा , रोटरी क्लब उखड़ा ने उठाया जिम्मा

रोटरीक्लब आफ उखड़ा ने उखड़ा निवासी सब्जी विक्रेता काजल सेन की पुत्री रूपा सेन नामक एक छात्रा के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसको कॉलेज में भर्ती कराने से लेकर पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का बीड़ा उठाया रोटरीक्लब ऑफ उखड़ा के अध्यक्ष सुमित बनर्जी एवं सचिव विशाल लाल सिंह हांडे ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर हम लोगों ने वायदा किया था कि जो भी छात्र-छात्राएं को अपनी पढ़ाई पुरी करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत हो तो क्लब उसका दायित्व निभाएगा ।

काजल सेन 12वीं क्लास में अच्छे अंक प्राप्त की है और आगे पढ़ना चाहती है लेकिन इसके परिवार वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसको देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया कि इसकी कॉलेज में आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च क्लब द्वारा उठाया जाएगा। बच्ची को बुलाकर हम लोगों ने उसे सम्मानित करके इसके आगे का खर्चा उठाने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी क्लब द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किया गया है। आने वाले समय में भी इस तरह के समाज मूलक कार्य किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। इस मौके पर क्लब के कार्य निर्देशक अनुज शराफ के अलावा कई सदस्यगण उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent