Site icon Monday Morning News Network

हेलमेट नहीं पहनने के कारण बाइक सवार की हुयी दर्दनाक मौत

यदि बाइक चलाते हैं तो हेलमेट पहनें। चाहे कितनी ही थोड़ी दूर क्यों न जाना हो। यदि सोमनाथ हेलमेट पहने होता तो उसके बचने की संभावना थी

चितरंजन-रूपनारायणपुर  मुख्यमार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई|

घटना सलानपुर(जिला प0 बर्दवान, प0 बंगाल)थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी की है।

यह हादसा और कहीं नहीं बल्कि अपने ही घर से सौ मीटर की दूरी पर

रूपनारायनपुर फाड़ी से महज कुछ ही दुरी राजेश्वरी लॉज के समीप  गुरुवार को यह दुर्घटना घटित हुयी।

मृतक की पहचान रूपनारायणपुर सिमंतोपल्ली निवासी मेघनाथ बनर्जी के इकलोता 37 वर्षीय पुत्र  सोमनाथ बनर्जी के रूप में हुयी है।

रेलवे पुलिस स्पेशल फोर्स (आरपीएसऍफ़ )की  टाटा सूमो के चपेट में आने से  हुयी दुर्घटना

घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की सोमनाथ स्कूल से अपने 5 वर्षीय पुत्र को लाने जा रहे थे |

घर की गली से निकलते ही मुख्यमार्ग पर वे आसनसोल को जा रही आर पी एस ऍफ़ की टाटा सूमो संख्या WB38 P 0010 से अचानक टकरा गए .

अचानक वाहन घुराते समय यह दुर्घटना घटी।

सर पर हेलमेट नहीं होने के कारण उनका सर सूमो पर लगे लोहे के गार्डर से टकरा गई।

जिससे उनका सर पर गंभीर चोट लगी और सर फट जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।

घटना सुबह सवा ग्यारह बजे की है।

गृह मंत्रालय द्वारा संचालित है आरपीएसएफ़

चिरेका के वरिष्ट जनसंपर्क पदाधिकारी मंतार सिंह ने बताया कि चिरेका नगरी में आरपीएसएफ 8 बटालियन का एक कैंप हैं।

जो वाहन घटनास्थल पर था वह आरपीएफ का नहीं बल्कि आरपीएसएफ का है।

उसका चिरेका से कोई मतलब नहीं है। बल्कि वह सीधे गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

पुलिस ने टाटा सूमो व मोटर साईकिल को किया जब्त

घटना की सुचना पाकर रूपनारायनपुर  ओ पी पुलिस इंचार्ज  सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

तत्काल उसे पश्चिम बर्धमान आसनसोल जिला अस्पताल भेजा दिया  गया जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर पुलिस ने टाटा सूमो व मोटर साईकिल को जब्त कर लिया है|

रूपनारायणपुर पुलिस इंवेस्टीगेशन के इंचार्ज एसएस ठाकुर ने बताया कि आरपीएसएफ का चालक गिराफतार नहीं हुआ है।

मृतक के आश्रित को नौकरी की मांग पर अड़ गए स्थानीय

मृतक के आश्रित के लिए नौकरी की मांग पर थाने के बाहर जमा लोग

घटना से आक्रोशित लोगो ने रूपनारायणपुर फाड़ी में जमकर बवाल किया ।

लोगों ने मृतक परिवार के आश्रित को रेलवे में नोकरी की मांग पर अड़े थे |

रेल बोर्ड को सिफ़ारिश भेजने का दिया आश्वासन

आर पी एस ऍफ़ कमान्डेंट ए के सिंह व रूपनारायणपुर पुलिस तथा पीड़ित परिवार के बिच त्रिपक्षीय वार्ता की गई ।

श्री सिंह ने मांगो को लिखित रूप से रेल बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

हेलमेट पहने होता तो बचने की संभावना थी

मृतक सोमनाथ बनर्जी (फाइल फोटो )

स्थानीय लोगो ने बताया की बाइक सवार हेलमेट नही पहनने कारण उसे उसके सर पर  बुरी तरह चोट लगी ।

अगर हेलमेट पहने होता तो बचने का संभावना थी।

सोमनाथ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था वे अपने पीछे माता पिता धर्मपत्नी तथा एक पांच वर्षीय  पुत्र को  छोड़कर चले गए ।

मृतक सोमनाथ की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|

झारखंड के ऑटो बंद करने के कारण बढ़ गयी है परेशानी

इस घटना के बाद रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स जलटंकी स्थित आॅटो स्टेंड के चालकों  ने अपनी गहरी संवेदना जताई।

उन्होने कहा कि बीते 10 दिनों से झारखंड का आॅटो बंगाल सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।

दो कदम चलते ही झारखंड क्षेत्र के मिहिजाम क्षेत्र में हमारा घर पड़ता है।

हमारी आॅटो को चलने नहीं दिया जा रहा है और स्कूली बच्चों के अभिभावकों को बाध्य होकर मोटरसाइकिलों से अपने बच्चे को लाना पड़ रहा है।

मिनी बसों ने भी बढ़ा रखी है परेशानी

इस रूट में बसों के बारे में कहें तो मिनी बसें ओवरटेक करते हुए चला करती हैं।

जिसके कारण मोटरसाइकिल सवारों का जान जोखिम में रहता है।

-संवाददाता (गुलजार खान, सलानपुर ), फोटो क्रेडिट (काजल मित्रा , सालानपुर)


Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by Pankaj Chandravancee