Site icon Monday Morning News Network

सेल जीतपुर कोलियरी में रूफ फॉल, 50 मजदूर बाल-बाल बचे, ईडी पहुँचे खदान, प्रबंधक को लगायी फटकार

धनबाद । सेल के जीतपुर कोलियरी के 14 नंबर सिम टॉप में प्रथम पाली में लगभग 12 बजे रूफ फॉल होने के कारण 50 मजदूर बाल-बाल बच गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 12 बजे 50 मजदूर टॉप सिम में रूफ बोल्टिंग का कार्य कर रहे थे, तभी रूफ फॉल हो गया। रूफ फॉल होने से अचानक अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं।

इधर घटना के बाद सेल के ईडी के एलएस राव और महाप्रबंधक अदनान खदान के अंदर पहुँचे। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मैनेजर मनीष कुमार को फटकार लगायी। साथ ही ठेकेदार राकेश को भी कार्य में लापरवाही को लेकर डाँटा।

घटना के संबंध के मजदूरों के अनुसार जहाँ रूफ बोल्टिंग में 22 एमएम के जगह 20 एमएम बोल्ट लगाया जा रहा था, यही नहीं, सपोर्ट का खूंटा 30 एम एम की जगह 4 एमएम का लगाया जा रहा था। इस बात को लेकर मजदूर प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी थी। मजदूरों के मानें तो सुरक्षा के प्रति जीतपुर प्रबंधन और ठेकेदार दोनों मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

बता दें कि जीतपुर कोलियरी पिछले तीन से चार माह से बंद होने के कारण उत्पादन ठप था जिसके कारण रूफ फॉल और साइड फॉल को लेकर संशय बना हुआ था। घटना को दबाने के लिए स्थानीय जीतपुर प्रबंधक शाम दाम दंड भेद में लगे हुए हैं।

Last updated: मार्च 26th, 2021 by Arun Kumar