Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला परिषद के सभाधिपति एवं पंचायत प्रधानों को समानित किया

रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की और से कन्हैया सिंह एवं अन्य सदस्य पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के जिला सभाधिपति शुभद्रा बाउरी को सम्मानित करते हुए

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के जिला सभाधिपति शुभद्रा बाउरी  एवं विभिन्न ग्राम पंचायत प्रधानों को समानित किया गया  । समारोह को संबोधित करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अति आवश्यक है . किसी भी शहर का विकास ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर निर्भर है. मुझे विश्वास है कि आप लोग बहुमुखी विकास करेंगे ।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान होगा यही हमारी आशा है ।

संस्था के सचिव संतोष टाटिया ने कहा कि नए जिला सभाधिपति से हम लोगों की मांग है कि रानीगंज बोरो कार्यालय के समीप कई वर्षों से जिला परिषद की एक बड़ी बिल्डिंग का निर्माण हुआ था परंतु वर्तमान समय में उस बिल्डिंग की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।

रानीगंज महकमा था, रानीगंज शहर को पुनः महकमा घोषित किया जाए यह पूरे रानीगंज निवासियों की मांग है । इन मांगो को ऊंचा स्तर तक पहुँचाई जानी चाहिए ।

इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की यह गरिमा रही है हम लोग जिला परिषद एवं ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करते हैं इसलिए आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

शुभद्रा बावरी ने कहा कि रानीगंज वासियों की तरफ से चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा जो मांग रखी गई है उसे ऊंचा स्तर तक पहुँचाऊंगी ये मैं आप लोग से वादा करती हूँ।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2018 by Raniganj correspondent