Site icon Monday Morning News Network

आर.ओ.बी. की निर्माण से मधुपुर को कोई फायदा नहीं होगा यह डिजनीलैंड बन रहा है जिसमें बच्चे खेलेंगे-पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह (उर्फ चुन्ना सिंह)

मधुपुर 2 सितंबर। मधुपुर में आर व बी निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला गंभीर होता जा रहा है। रियायत पाने वालों की माने तो 200 से अधिक मकान और दुकान किस जमीन भू अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहण की जा रही है। जिस से तकरीबन 1000 से अधिक अधिक लोग प्रभावित होंगे और लोगों का रोजगार छिन जाएगी, इतना ही नहीं विभाग द्वारा दिए जा रहे जमीन अधिग्रहण का मुआवजा की राशि को भी रैयतों को काफी कम बताया है।

मामले को लेकर सारठ विधानसभा के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने अपने मधुपुर के निजी आवास में प्रेस वार्ता कर आर व बी बी निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयातो को उचित मुआवजा देने की बात कही सिंह ने कहा कि भू अर्जन अर्जन विभाग के द्वारा जिस प्रकार जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा की राशि दी जा रही है इसका मूल्य निर्धारण किस आधार पर किया गया है विभाग इसका खुलासा करें सिंह ने रयततो के मिलने वाले मुआवजा की राशि को हास्य शपद बताया।

उन्होंने कहा कि रैयत व को उचित मौजा मिलनी चाहिए सरकार और प्रशासन इसे अनदेखी ना करें सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से आर व बी बी का निर्माण कराया जा रहा है इसमें बड़ी वाहन की आवाजाही में बड़ी परेशानी होगी यह हाईवे डिज्नीलैंड की तरह मनाई जा रही है। ऐसा लगता है कि इस हाइवे में बच्चे खेलेंगे उन्होंने कहा मैं रैयत तो के साथ हूँ व्यवसायिक जमीन को व्यवसायिक जैसा मौ मुआवजा मिलना चाहिए और जमीन का मुआवजा इक्वल मिले और सही मिले मेरा यही मांग है।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2020 by Ram Jha