Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के रॉबिन सैन स्टेडियम कमेटी की गठन

आरपी खेतान

रानीगंज -रानीगंज के एकमात्र रोबिन सैन स्टेडियम के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से 3 सदस्यों वाली एक कमेटी गठित की गई है. जिसके संयोजक रानीगंज के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं फास्बेकी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान उपाध्यक्ष पवन टंडन तथा युवा समाजसेवी मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के अशोक अरोड़ा को सदस्य बनाया गया है. आसनसोल नगर निगम द्वारा इन तीनों व्यक्तियों को रानीगंज रॉबिन सैन स्टेडियम के रखरखाव का पदभार सौंपाी गई. इस विषय को लेकर संयोजक आरपी खेतान ने कहा कि रानीगंज स्टेडियम शहर की एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करने आते हैं. मॉर्निंग वॉक के साथ ही लोग व्यायाम भी करते हैं. स्टेडियम के माध्यम से काफी संख्या में युवक खेल-कूद तथा नौकरी की तैयारी करने के लिए यहाँ पर अभ्यास कर अपनी तैयारी करते हैं. उन्होंने बताया कि स्टेडियम को अपग्रेडेशन के लिए हम लोगों ने कई प्रकार की योजनाएं सोच रखी है। जिसमें स्टेडियम में वकिंग ट्रैक की व्यवस्था के लिए मेयर जितेंद्र तिवारी को आवेदन की गई है. इसके अलावा स्टेडियम में दो से तीन स्थानों पर फूलों के उद्यान के साथ-साथ एक स्थल पर काफी मात्रा में बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए हैं, उन पत्थरों का सुंदरीकरण कर वहाँ पर बाग-बगीचा लगाने की योजना भी है. इसके अलावा महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करना, मॉर्निंग वाक के साथ-साथ प्राणायाम, व्यायाम करने वाले के लिए शेड की व्यवस्था की भी योजना है. उन्होंने बताया कि आसनसोल के नगर निगम के मेयर रॉबिन सैन स्टेडियम को उन्नत बनाने के लिए तत्पर है.

Last updated: मई 28th, 2018 by Raniganj correspondent