Site icon Monday Morning News Network

निगम द्वारा स्टेडियम का सौन्द्रियकरण किये जाने से लोगो में ख़ुशी

स्टेडियम में योगाभ्यास करते लोग

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम की ओर से रोबिन सेन स्टेडियम की सौंदर्यीकरण के लिए विगत दिनों स्टेडियम के चारदीवारी की रंगाई एवं मरम्मत की गई, साथ ही स्टेडियम में बैठने की गैलरी को बनाया गया। इन कार्यों के बाद मेयर जितेंद्र तिवारी अपने वायदे को पूरा करते हुए स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकरो की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रैक का काम शुरू करवाये है। इससे इस स्टेडियम में आने वाले लोगों ने बेहद खुशी जाहिर की है।

मॉर्निंग वॉकर योगा की ओर से अशोक अरोड़ा ने कहा कि एक समय था जब इस स्टेडियम में कुछ लोग ही आया करते थे लेकिन आज इस स्टेडियम में सैकड़ों की तादाद में लोग प्रतिदिन सुबह-शाम शाम आते हैं। स्टेडियम मात्र खेल का मैदान नहीं है बल्कि सभी वर्ग धर्म के लोगों के लिए एक स्वास्थ्यवर्धक स्थल भी है। यहाँ नियमित खेल-कूद के साथ-साथ योगाभ्यास भी की जाती है, इन सब तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने मेयर जितेंद्र तिवारी को इस स्टेडियम के लिए कहा था,

लेकिन जिस रूप से आशा के अनुरूप काम होनी चाहिए वह हो रही है. स्टेडियम में उपस्थित योगा ग्रुप के केपी, सिंह बबलू सिंह ने इस के लिए बोरो चेयरमैन संगीता शारदा को बधाई दी है. श्रीमती शारदा ने बताया कि काफी जल्द काम को पूरा किया जाएगा और दूसरे चरण में स्टेडियम के चारों ओर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं और इस उद्यान के मुताबिक पौधे लगाए जाएँगे. समाजसेवी बबलू सिंह ने कहा है कि इस के सौंदर्यीकरण के लिए 50 के करीब नारियल का उच्च कोटि का पौधा लगाया जाएगा साथ ही साथ नीगम की ओर से जो योजना है उसमें भी हम लोगों का सहयोग होगा।

Last updated: अगस्त 21st, 2018 by Raniganj correspondent