रानीगंज। शहर के सुप्रसिद्ध रोबिन सेन खेल का मैदान (स्टेडियम) को 21 अक्टूबर से खोल दी गई। आज खेल-कूद करने वाले के साथ-साथ मॉर्निंग वॉकरओं ने इसका आनंद उठाया । दूसरी ओर नियमित तौर पर यहाँ खेल-कूद व आयाम -बयान करने वाले युवा मैदान का निजी स्तर पर ऑफ सफाई शुरू किया। पिछले 9 महीने से बंद यह मैदान जंगलों में तब्दील हो गया है, साफ सफाई और देख-रेख के अभाव में अपने पर आँसू बहा रहा है।
नियमित आयाम बयान करने वाले युवाओं ने बताया कि पिछले 9 महीने से इस मैदान को बंद कर दी गई थी। जबकि इस मैदान में हम लोग नियमित खेल-कूद के साथ-साथ तरह-तरह के व्यायाम करते रहे हैं। इतना ही नहीं प्रत्येक वर्ष यहाँ प्रैक्टिस करने वाले छात्रों में से एक दर्जन छात्र प्रत्येक वर्ष फौज में पुलिस में सीआईएसएफ में जाते रहे हैं। हमलोग के सामने बड़ी समस्या थी । मॉर्निंग वॉकर की ओर से पवन टंडन ने कहा कि बरसों से खंडहर में तब्दील इस मैदान को आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने सजाया , ट्रैक बनवाये और तरह-तरह की सुविधा यहाँ प्रदान की, लेकिन कोरना के समय बंद कर दी गई ।लेकिन आज खुल ने से खुशी है।
वही मॉर्निंग वाकरों की ओर से आज घोषणा की गई की बिना मास्क के इस मैदान में आने वाले को हिदायत दी जाती है कि नियम का उल्लंघन ना करें, मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखते हुए मॉर्निंग वॉक खेल-कूद आदि करें एवं मैदान को सुंदर बनाए रखने में मदद करे।