Site icon Monday Morning News Network

श्रीराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप से लाखों की डकैती

धनबाद । कतरास थाना से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर सिनेमा रोड स्थित श्रीराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप में रविवार की देर रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर करीब दो लाख नकद सेल की राशि, डीभीआर लूट कर चलते बने। घटना के बाद दो घंटे के बाद पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया तथा पेट्रोल पंप पर भुक्तभोगी कर्मियों दयानंद महतो, आनंद महतो सहित प्रबंधक सोमनाथ बाउरी को अपने साथ थाना लाई जहाँ पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में कर्मियों ने बताया कि देर रात सफेद रंग की चारपहिया वाहन पंप पर आया। जिससे दो युवक पंप के कमरे के फाटक के पास आकर पिटा तथा वाहन में दो लीटर पेट्रोल भरने को कहा। उसने कहा कि उनके पिता जी बीमार हैं अस्पताल जाना है जल्दी पेट्रोल भर दे। जैसे ही फाटक का दरवाजा खोला वैसे ही धक्का देकर कमरे के अंदर चाकू की नोंक पर लेकर जाकर मारपीट किया एवं दोनों का हाथ पाँव रस्सी से बांध दिया तथा कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा डीभीआर उठा लिया।

इसी बीच दो और अपराधी आकर पैसा कहाँ है, कहकर मारपीट करने लगे। करीब पाँच मिनट के बाद दो और अपराधी आ धमका। आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर चलते बने। आपराधियों के जाने के बाद उक्त घटना कि मोबाइल से जानकारी मैनेजर को दिया। मैनेजर सोमनाथ मौके पर पहुँच दोनों कर्मी को बंधन मुक्त किया तथा पुलिस को खबर किया।

Last updated: जून 28th, 2021 by Arun Kumar