Site icon Monday Morning News Network

कारोबारीयों के घर डकैती, घर के मालिक के जांघ में मारी गोली, एक पकड़ाया

धनबाद । बढ़ते बेलगाम अपराधियों का नहीं दिख रहा कोई अंत, झरिया स्थित अलकडीहा ओपी सुरूंगा पंचायत में शनिवार की देर रात डकैती के दौरान बदमाशों ने दूध कारोबारी के जांघ में गोली मार दी। हालांकि भागने के क्रम में दूध कारोबारी के बेटा-बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाशा को धर-दबोचा। आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई की ओर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित के अनुसार, बाकी डकैत 6 हजार रुपए कैश और दो मोबाइल फोन लेकर भाग निकले। रविवार की सुबह भी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जानकारी ली। जख्मी दूध कारोबारी का इलाज जारी है।

दूध कारोबारी संतोष सिंह का उनके घर पर ही राशन की दुकान है साथ ही वो गाय पालन कर दूध का कारोबार भी करते हैं। पीड़ित परिजनों के अनुसार, घर में उनकी शादीशुदा बेटी प्रमिला देवी और बेटा सूर्य प्रताप सिंह (25) भी थे। सूर्य प्रताप रविवार को ही कोलकाता से वापस घर आया था। रात में सभी अपने कमरे में सो रहे थे। संतोष सिंह और उनकी पत्नी रूबी देवी जिस कमरे में सो रहे थे, रात में उसके दरवाजे को 6-7 डकैतों ने तोड़ने की कोशिश की।

संतोष सिंह को लगा कि उनकी गाय आ गई होगी और उन्होंने दरवाजा खोल दिया। तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें रस्सी से बांध दिया। बदमाश घर और राशन की दुकान में घुस गए। बदमाशों ने दुकान में रखे 6 हजार रुपए कैश और दो मोबाइल लेकर भागने लगे। इसी बीच संतोष सिंह के बेटा-बेटी भी नींद से जाग गए और भागते हुए वो पिता के कमरे में पहुँचे। इसी बीच बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की ओर भागने लगे। एक गोली संतोष सिंह के जांघ में लग गई।

संतोष का एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाज


जख्मी संतोष को परिवार व स्थानीय लोगों ने एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया। लोगों ने अलकडीहा ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर पकड़े गए डकैत हैदर उर्फ सलीम अंसारी कतरास निवासी को कब्जे में लिया। संतोष के परिवार वालों ने कहा कि आधा दर्जन डकैत डकैती को अंजाम देने के लिए आए थे। पकड़ा गया डकैत सलीम ने फरार हुए सभी डकैतों के नाम और ठिकाना पुलिस को बताया है। एक डकैत स्थानीय गोल्डेन पहाड़ी धौड़ा का रहनेवाला बताया जाता है। घटनास्थल से पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया है । पुलिस फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए रात से ही उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । सूचना पाकर पंचायत की मुखिया ललिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सनातन रविदास पहुँचकर घटना की जानकारी ली। अलकडीहा ओपी पुलिस और सबंधित अधिकारियों को घटना की विस्तृत जानकारी दी । सिंदरी के डीएसपी एके सिन्हा और जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन की।

इधर, प्रमिला और सूर्य प्रताप ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने बदमाश की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

Last updated: अप्रैल 25th, 2021 by Arun Kumar