Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी में दिन-दहाड़े घर में का ताला तोड़कर चोरी

कल्याणेश्वरी। कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी अंतर्गत कल्याणेश्वरी अजितेश नगर निवासी पारस महतो के घर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे चोरों ने घर का पिछला दरवाजा का ताला तोड़कर हजारों की संम्पत्ति उड़ा ले गए।

घटना में घर से चोरों ने 10 हजार रुपये की नगदी समेत चांदी का पायल, सोने की कान का बाली एवं एक मोबाइल फोन ले गए, घटना के संदर्भ में भुक्तभोगी पारस महतो ने बताया कि बुधवार को हर दिन की तरह वह टेम्पो लेकर निकले एवं उनकी पत्नी कल्याणश्वरी मन्दिर समीप अपने पिता के घर 11 बजे से पहले चली गई, इसी बीच चोरों ने घर को खाली पाकर घटना को अंजाम दिया।

जब उनकी पत्नी घर वापस आई तो घर का बिखरा हुआ सामान देखकर मुझे जानकारी दी जिसके बाद मैंने तत्काल चौरंगी पुलिस को घटना की जानकारी दी। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर निरीक्षण किया, साथ ही पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है । इधर चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2020 by Guljar Khan