Site icon Monday Morning News Network

24 घंटे में लुटेरा गिरफ्तार , बंदूक की नोक पर घर में की थी लूट-पाट

लोयाबाद पुलिस ने कनकनी डकैती कांड का चौबीस घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया । इस वारदात को अंजाम देने वाले मो० जुबैर अंसारी , अनिल रविदास व संदीप तूरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गिरोह का सरगना शंकर वर्मा और हैदर अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने लूटी गई रकम में 4,250 रुपये और एक मोबाइल फोन तथा घड़ी व आर्टिफिशल ज्वैलरी (जो प्राथमिकी में नहीं लिखी गई थी) को बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी रविवार को लोयाबाद थाना में प्रभार डीएसपी जगदीश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने बरामद सामानों को शिक्षक से शिनाख्त करायी । शिक्षक ने सभी सामानों को पहचान लिया है। हालांकि अपराधियों के मूंह पर कपड़ा बांधे होने के कारण उन लोगों को पहचान नहीं सके।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस कांड का उद्भेदन करने के लिए चिन्हित व हाल में जेल से छुटे अपराधियों के आवास पर छापेमारी की गई। इस क्रम में संदीप तूरी पुलिस के हाथ लगा। पुलिस जब संदीप से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म को स्वीकार करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले अपने अन्य साथियों के नाम और पता बता दिया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जुबैर अंसारी और अनिल रविदास हैदर अंसारी और शंकर वर्मा के आवास पर दबीश दी। पुलिस ने जुबैर अंसारी और अनिल रविदास को उसके आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। संदीप तूरी के पास से नकद 2750 रुपये राॅल गोल्ड के छः अंगुठी दो चुडी एक जोड़ा झूमका पाँच चैन तथा जुबैर अंसारी के पास से एक घड़ी 1500 रुपये नकद तथा राॅल गोल्ड का एक चुडी जब्त किया। संदीप तूरी जुबैर अंसारी व अनिल रविदास मदनाडीह हैदर अंसारी तिलैया बांध कतरास तथा शंकर वर्मा भागा का रहने वाला है।

डीएसपी ने बताया कि संदीप हैदर और शंकर कुख्यात अपराधी है। ये लोग कई बार जेल जा चुका है। जुबैर और अनिल पहली बार इस की घटना को अंजाम दिया है हालांकि अनिल उन लोगों के साथ गया जरूर था लेकिन घटना के वक्त वह भाग गया था। लूटे गये सामानों के बंटवारे में उसे भी हिस्सा मिला है। सोने के अभुषण को भागाबांध के एक सोनार के हाथों बेचा गया है। पुलिस उसे भी तलाश रही है।

मालूम हो कि शुक्रवार की रात में कनकनी निवासी व निजी विद्यालय के शिक्षक सुर्यमल सिंह के आवास में अपराधियों के द्वारा दोनों पति-पत्नी को कब्जे में कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। 32000 रुपये नकद मोबाईल फोन सहित ढाई लाख रुपये के अभुषण लूट लिया था। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह तथा थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह कर रहे थे। प्रोवेशनर दरोगा निलेश सिंह और अमित मार्की व शस्त्र बल शामिल थे।

Last updated: जुलाई 12th, 2020 by Pappu Ahmad