कतरास गोविंदपुर थाना के अंतर्गत -धर्माबांध,आमबगान व डोमगाढा की सड़क तीन फीट बैठ गया है। 500 मीटर से आगे तक तक जगह-जगह दरारें पड़ गयी है। गैस का दुर्घन्ध निकल रहा है। जमीन के नीचे आग लगी है। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की बंद साउथ गोविंदपुर कोलियरी की खदान की आग है, जो धीरे-धीरे फैल रहा है। प्रबंधन ने रास्ते की बैरिकेटिंग करनी शुरू कर दी है। पुलिस व प्रशासन कि टीम भी मौके पर पहुँच गई हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी गैस व आग कि घटना इस क्षेत्र में हुई थी बी सी सी एल प्रबंधन आमलोगों को उस सड़क से ना गुजरने कि अपील भी कर चुकी हैं। पूरे मामले में प्रशासन कि पैनी नजर हैं और बी सी सी एल प्रबंधक भी अपने काम में लगी हुई हैं। समाचार लिखें जाने तक लोगों की आवाजाही उस सड़क से बंद थी।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by