पांडेश्वर। भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी के समर्थन में बुधवार को भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष और बंगला अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने पांडेश्वर स्टेशन से प्रखण्ड कार्यालय तक रोड शो किया। इस अवसर पर जगह-जगह दिलीप घोष प्रधानमंत्री और जितेन्द्र तिवारी के कटआउट लगाया गया था , और झंडा से पूरा इलाका पट गया था। अपने संबोधन में दिलीप घोष ने उपस्थित जनता को रामनवमी की शुभकामना देने के बाद कहा कि जितेन्द्र तिवारी को आपलोग विधानसभा भारी बहुमत से भेजे ,और भाजपा सरकार बनते ही जितेंद्र विकास का कार्य करेंगे।
भाजपा राज्य अध्यक्ष ने ममता बनर्जी पर खेला होबे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व्हील चेयर पर बैठ कर खेला नहीं होता है ,68 वर्ष की उम्र में कोई कैसे खेला करेगा खेला तो नन्दीग्राम में खत्म हो चुका है , और भाजपा की सरकार बनने जा रही है । इस अवसर पर दिलप घोष को गदा देकर सम्मानित किया गया।