सालानपुर । राज्य की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर अलीपुरद्वार में हुए हमले के विरुद्ध भाजपाईयों द्वारा राज्य भर में प्रदर्शन किया जा रहा है । शुक्रवार को भाजपा के एससी मोर्चा सलानपुर मंडल -1 ने की बैनर तले भाजपा समर्थकों ने आसनसोल-चित्तरंजन मुख्यमार्ग, कल्याणेश्वरी-देन्दुआ मार्ग देन्दुआ मोड़ को अवरुद्ध कर दिया एवं सड़क पर तृणमूल के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता छोड़ दिया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से सलानपुर ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा “हमें मजबूरन विरोध करना पड़ रहा हैं,क्यू की जिस तरह से तृणमूल कॉंग्रेस के गुंडों द्वारा भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की आए दिन निर्मम हत्या की जा रही है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उसी प्रकार अलीपुरद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर सुनियोजित हमला किया गया है।जो राज्य सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है। तृणमूल सरकार हत्या और यातना के अलावा कुछ नहीं जानती है। भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने या प्रताड़ित करने से हमारे कार्यकर्ता का मनोबल नहीं घटेगा, बल्कि और बढ़ेगा तृणमूल चाहे कुछ भी करें। भाजपा इस बार बंगाल में पूर्ण बहुमत से आएगी क्योंकि बंगाल की जनता भाजपा के साथ है। इसके अलावा, बीजेपी सलानपुर मंडल -1 एससी मोर्चा के अध्यक्ष गौतम बाध्यकर, बादल पाल, बीजेपी नेता शुभाशीष भट्टाचार्य, महिला नेत्री मुनमुन भट्टाचार्य,उत्पल लायक, देवाशीष गांगुली, अंतु चक्रवर्ती, विश्वजीत तिवारी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।