Site icon Monday Morning News Network

1 करोड़ 26 लाख से पिठाक्यारी-डोमदोहा सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

सालानपुर । बांग्लार ग्रामीण सड़क योजना के तत्वाधान में शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर पंचायत के पिठाक्यारी से डोमदोहा को जोड़ने वाली 3 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । उक्त सड़क निर्माण में बांग्लार ग्रामीण सड़क योजना मद से 1 करोड़ 26 लाख की राशि खर्च किया जा रहा है । जहाँ उन्होंने कहा इस मार्ग निर्माण से पिठाक्यारी से डोमदोहा सीधे तौर पर जुड़ जाएगी और आस-पास के ग्रामीणों को यातायात की समस्या दूर हो जाएगी, साथ ही डोमदोहा से पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र को पहुँचने वाले मरीजों को भी सुविधा उत्पन्न होगी । उन्होंने उद्घाटन के दौरान तृणमूल कर्मियों को भी खरी खोटी सुनाई और कहा कि कोई भी नेता दूसरे की क्षेत्र में अतिक्रमण ना करे, सभी संगठनिक रूप से अपने अपने बूथ की जिम्मेवारी का वाहन करे अन्यथा पार्टी आगे कार्यवाही करने पर बाध्य होगी । उन्होंने कहा कि घर-घर जाना है और लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया विकास कार्यों का अवगत करना है, तृणमूल को वोट पाने के लिए किया गया विकास कार्य ही काफी है,जनता बहकावे में आने वाली नहीं है ।

इस उद्घाटन समारोह में जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय,सुजीत दस्तीदार, देवदास चटर्जी,सुलेखा दास समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 8th, 2019 by Guljar Khan