Site icon Monday Morning News Network

प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ कोलियरी को जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर, स्थानीय निवासियों को आवागमन में होती है परेशानी

यह सड़क प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ कोलियरी को जाता है इसको आप सड़क तो कह ही नहीं सकते है किधर से यह सड़क दिखाई दे रही है। जनता खुद देखे और समझें साथ ही साथ फैसला करें की अब आगे किया हमारी न्यूज़ टीम मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने पहले भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था कि बोर्रागढ़ सड़क काफी ख़राब है और आये दिन राहगीर इस सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। कई बार यहाँ के जन प्रतिनिधियों को भी इस सड़क के बारे में बताया गया है, किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

प्रशासन को इस मामले में अब दखल देने कि जरूरत है। यहाँ के ग्रामीण इस बारे में कहते है कि पहले यह सड़क सही थी, किन्तु जब से हाइवा चलाने कि अनुमति बोर्रागढ़ साइडिंग से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की मिली है, तब से यह सड़क काफी ख़राब हो गई है। ग्रामीणों का ये भी कहना था कि अगर यह सड़क नहीं बनती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस सड़क से उड़ने वाले धूल और प्रदूषण के वजह से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुँच रहा है, क्योंकि ट्रॉन्सपोर्टिंग का यह रास्ता लगभग 1 से 2 किलोमीटर का है, जो कि घने जंगलों से घिरा हुआ है। इंसानियत और प्रकृतिक के लिहाज से इस सड़क का निर्माण होना बहुत ही जरूरी है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से इस सड़क कि मरम्मत कि गुहार लगाई।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2020 by Arun Kumar