धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह द्वारा पंडर कनाली, दक्षिण पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले नेशनल हाईवे 32 से लेकर श्मशान घाट तक जाने वाले पी सी सी पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह पी सी सी पथ लगभग एक किलोमीटर के आसपास बनेगी ।
मौके पर मौजूद सांसद एवं विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवगमन में होने वाली असुविधा ख़त्म हो जायेगी ।
मौके पर मौजूद ग्रामीण भी इस सड़क के शिलान्यास होने से काफी प्रसन्न थे। इस सड़क के शिलान्यास के मौके पर सांसद, विधायक के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 10th, 2020 by