Site icon Monday Morning News Network

सिरसा मोड़ से बरही तक बनने वाली पीडबल्यूडी सड़क का शिलान्यास समारोह

मधुपुर -सुबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने रविवार को सिरसा मोड़ से बरही तक बनने वाली पीडबल्यूडी सड़क का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया ।

इस समारोह में श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विधायक बना हूँ ।विधायक बनते ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हूँ। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है ।चुनाव के समय जब वोट मांगने आया तो ग्रामीणों ने बरही की सड़क निर्माण की बात कही थी ।जनता से किया वादा को आज पूरा कर रहा हूँ। चार-पाँच वर्ष पहले भी सड़क का शिलान्यास हुआ था वह भी फर्जी लेकिन यह फर्जी नहीं है। पूरा डीपीआर के साथ संविदा के साथ यहाँ आए हैं। ढाई किलो मीटर की सड़क लगभग एक करोड़ के आसपास बनेगा । आजादी के बाद बहुत आए और चले गए लेकिन बरही की सड़क नहीं बन पाई। बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद से मेरे द्वारा बरही सड़क बनाने का प्रयास किया गया जो पूरा होगा। नेता आकर भाषण देकर चले जाएँगे ।संवेदक सड़क बनाकर चले जाएँगे। लेकिन इलाके के लोग सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें ।सड़क आपकी संपत्ति है ।

श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि रविवार को ही गाँव के साथ देश के लिए ऐतिहासिक दिन है देश में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लग सकता है इसी को देखते हुए हड़बड़ी में ही सड़क का शिलान्यास करने आया हूँ ।बुढेये और पथ्रोल में अपराध नियंत्रण के लिए थाना का सृजन किया गया। सिंघो से मानपुर के बीच 15 करोड़ की लागत से जिले का सबसे लंबा पुल निर्माण होगा ।करौं बाजार की सड़क और धर्मराज मंदिर से चांदचोरा होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क करोड़ों की लागत से बनेगा। क्षेत्र में हर तरफ सड़कों का निर्माण हो रहा है ।बरही में लोकसभा चुनाव के बाद श्मशान शेड का निर्माण विधायक फंड से कराया जाएगा ।मधुपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाने के लिए सतत प्रयासरत हूँ ।

इस अवसर पर दीनदयाल जी, सुभाष पांडे, वकील भोक्ता ,कृष्ण देव भैया, रूपेश गुप्ता ,अखिलेश ,गौतम सिंह ,गुड्डू, अजीत रवानी, कार्तिक रवानी ,बलदेव रानी समेत कई लोग मौजूद थे।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by Ram Jha