Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर में आधा दर्जन सड़क का उद्घाटन

नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण की शुरुआत की गयी

नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण की शुरुआत की गयी

सलानपुर में आधा दर्जन सड़क का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को समर्पित करते हुए आज 12 हजार किलोमीटर सड़क जनता को भेंट किया है. राज्य की ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों को जोड़ते हुए आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है| जिसके तहत 12 हजार किलोमीटर सड़क का एक साथ उद्घाटन किया जा रहा है उक्त बातें बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने मंगलवार को बासुदेवपुर शीतला मंदिर के समीप सभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने इस दौरान सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत 7 सड़क उद्घाटन किया| साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से यहाँ कि जनता के लिए विशेष सौगात दी गयी है जिसमें जेमारी से फूल्बेड़िया, रूपनारायणपुर से बासुदेवपुर, सलानपुर से देन्दुआ रेल गेट, एथोड़ा से लालगंज, रूपनारायणपुर से चितरंजन, आचडा से पानुडिया, तथा सामडीह से बाय पास वाया मधाईचक तक पक्की सड़क निर्माण कर किया गया है, जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है।

विकास बातों में नहीं धरातल पर दिखना चाहिए : विधान उपाध्याय

फीता काटकर सड़क का उद्घाटन करते विधायक विधान उपाध्याय

जनता मीठे बोल नहीं विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ- साथ सलानपुर क्षेत्र में पेय जल की विकराल समस्या थी जिसके लिए 6 जल प्रकल्प योजना के तहत गाँव गाँव में पानी पहुँचाने का लक्ष्य की कार्य प्रगति पर है| राज्य सरकार अब तक पाँच लाख गरीब परिवार को आवास योजना से जोड़कर उन्हें आशियाना दे चुकी है| उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सरकार अपनी नीतियों से हिन्दू, मुस्लिम,सिख, इसाई की भाईचारगी को खंडित करना चाहती है| किन्तु मुंगेरी लाल के हसीन सपने बंगाल में कभी पूरे नहीं होंगे।

मौके पर डिप्टी मजिस्ट्रेट सोमनाथ दत्तो, सलानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार, ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, सह सभाधिपति सुधाकर कर्मकार, युवा तृणमूल नेता भोला सिंह, बासुदेवपुर प्रधान रिंकू बाउरी, शशि पाण्डेय,जे पी सिंह, मिराजुल इस्लाम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

Last updated: फ़रवरी 13th, 2018 by Guljar Khan