Site icon Monday Morning News Network

सड़क किनारे अतिक्रमण जल्द मुक्त होगा-सुरेंद्र कुमार (एसडीएम)

लोयाबाद में सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को जल्द मुक्त कराया जाएगा। गुरुवार को धनबाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने लोयाबाद में पत्रकारों से यह बातें कही।वे मुस्लिम कमिटी के पूर्व जेनरल सेकरेट्री निसार अहमद की मौत की खबर सुनकर यहाँ आए थे। वे कनकनी स्थित उनके आवास पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात कर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक प्रगट किया।


उन्होंने कहा कि निसार अच्छे व्यक्ति थे।उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। ऊपरवाले उनके आत्मा को शांति प्रदान करे। ज्ञात हो कि लोयाबाद बाजार में सड़क किनारे काफी तेजी से दुकान को आगे बढ़ाकर सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके वजह से यहाँ हमेशा जाम की स्थिति बना रहता है। लोयाबाद सड़क पार करने के दौरान अतिक्रमण को एसडीएम ने अपनी नजरो से देखा एवं महसुस भी किया।

मौके पर स्व निसार के अनुज व वर्तमान मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, हातिम अंसारी, बाबू भाई, मक़बूल हसन, ग्यास अहमद, कल्लू सरदार, इरफान अंसारी आदि शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2020 by Pappu Ahmad