Site icon Monday Morning News Network

माँ माटी मानुष की सरकार में बंगाल की कोई भी सड़क अधूरी नहीं रहेगी : विधान उपाध्याय

डीप बोरवेल का उद्घाटन करते विधायक विधान उपाध्याय

डीप बोरवेल का उद्घाटन करते विधायक विधान उपाध्याय ( फोटो : काजल मित्रा )

सलानपुर(24/11/2017): आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी तथा पश्चिमाञ्चल उन्नयन परिषद् के तत्वावधान में शुक्रवार को बराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने दो सड़क निर्माण कार्य समेत डीप बोरवेल का उद्घाटन किया। रूपनारायणपुर-डाबर मोड़ से लेकर रांची-मोड़ 3 नंबर गेट तक लगभग 2 किलोमीटर मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। विधायक के प्रयास से एडीडीए द्वारा 42 लाख की लगत से उक्त सड़क का पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। वही दूसरी ओर मलबोहल बोड़तोला से जोड़बाड़ी तक 1100 सौ मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी विधायक ने विधिवत उद्घाटन किया . सलानपुर पंचायत समिति सभापति ने बताया कि उक्त सड़क का पश्चिमाञ्चल उन्नयन परिषद् द्वारा 84 लाख की लागत से नवनिर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा की जोड़बाड़ी नया बस्ती , आदिवासी पड़ा में विधायक के प्रयास से 700 सौ फ़ीट डीप बोरिंग तथा 1000 लीटर पानी टंकी का उद्घाटन भी विधायक द्वरा किया गया जिससे दर्जनों परिवार को पेय जल समस्या से निजात मिलेगी।

क्षेत्र का सवर्णिम विकास में सड़को का अहम् योगदान है : विधान उपाध्याय

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा क्षेत्र का सवर्णिम विकास में सड़को का अहम् योगदान है। माँ माटी मानुष की सरकार में बंगाल की कोई भी सड़क अधूरी नहीं रहेगी। आछड़ा से पानुडिया तथा सामडीह वाया मध्याचक होते हुए बाय पास तक की सड़क के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दी जायेगी। मौके पर सलानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तपन सरकार, सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो0 अरमान, युवा नेता भोला सिंह, आछड़ा पंचायत प्रधान सुचित्रा बाउरी, उप प्रधान हरेराम तिवारी, कर्माध्यक्ष रानू रॉय, सह सभापति लिपिका मंडल, चरणजीत सिंह, जे पी सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

फोटो : काजल मित्रा
Last updated: नवम्बर 25th, 2017 by Guljar Khan