Site icon Monday Morning News Network

श्रम एवं नियोजन मंत्री द्वारा 18 करोड़ लागत के सड़क निर्माण का शिलान्यास

मधुपुर-झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री माननीय राज पलिवार जी के द्वारा आज देवीपुर प्रखंड के घसको विद्यालय के पास घसको मोड़ से भाया मोहबदिया पडजोरी नावाडीह बहरिन बारासोली गोयठाडीह नवादा बगजोरा कजरा मोड़ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसकी लंबाई 8.4 किलोमीटर है जिसकी लागत 18 करोड़ के लगभग है और भूमि अधिग्रहण का खर्च अलग से भूमि मालिकों को दिया गया है। वहीं पर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल साही ,जिला परिषद सदस्य मनोज राय ,20 सूत्री अध्यक्ष अवध भैया ,उपाध्यक्ष किशोर झा, मधुपुर नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, संजय पाठक, सचिन रवानी,सत्यनारायण रवानी ,रेनू यादव ,गोपी बर्मन मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by Ram Jha